बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. kulgam encounter 5 terrorist killed in pombai and gopalpora villages in jammu kashmir
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (17:52 IST)

Kulgam Encounter : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 2 जगहों पर एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने TRF कमांडर सिकंदर समेत 5 आतंकियों को किया ढेर

Kulgam Encounter : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 2 जगहों पर एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने TRF कमांडर सिकंदर समेत 5 आतंकियों को किया ढेर - kulgam encounter 5 terrorist killed in pombai and gopalpora villages in jammu kashmir
जम्मू। कुलगाम (kulgam) के पोंबे और गोपालपोरा में 5 आतंकियों को मार गिराया गया। इस मुठभेड़ में टीआरएफ (TRF) कमांडर सिकंदर भी मारा गया है। सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इस बीच एक इलाके में सुरक्षाबलों के चारों तरफ से घेर लिया गया है।

आतंकियों ने घिरा हुए देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इसके जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां दागीं। पूरे इलाके में आवाजाही बंद कर दी गई है। पुलिस ने फिलहाल 4 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। 
स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी के बाद सुरक्षाबलों के सहयोग से संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।

इसी दौरान एक जगह में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने सबसे पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। आतंकियों ने इसे अनसुना किया और फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। अभी तक 5 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।