शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. केजरीवाल बोले, दिल्ली के शिक्षा मॉडल ने रचा इतिहास, सरकारी स्कूलों के 98 प्रतिशत छात्र पास
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (16:24 IST)

केजरीवाल बोले, दिल्ली के शिक्षा मॉडल ने रचा इतिहास, सरकारी स्कूलों के 98 प्रतिशत छात्र पास

Arvind Kejriwal | केजरीवाल बोले, दिल्ली के शिक्षा मॉडल ने रचा इतिहास, सरकारी स्कूलों के 98 प्रतिशत छात्र पास
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल ने इतिहास रच दिया है, क्योंकि शहर के सरकारी स्कूलों के 98 प्रतिशत छात्र कक्षा 12वीं की सीबीएसई की परीक्षा में पास हुए हैं।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें लगता है कि 98 प्रतिशत का परिणाम देश के किसी अन्य राज्य में नहीं आया होगा।
 
उन्होंने ट्वीट भी किया कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल ने इतिहास रचा है। हमारे सरकारी स्कूलों के 98 फीसदी बच्चे कक्षा 12वीं की सीबीएसई परीक्षा में पास हुए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Oppo ने लांच किया 10 हजार से कम कीमत वाला धमाकेदार स्मार्टफोन