केजरीवाल बोले- 40 विधायकों को भाजपा ने की 800 करोड़ की पेशकश, कहां से आया इतना पैसा?
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को उन 800 करोड़ रुपए के स्रोत पर सवाल उठाया जिनकी पेशकश भाजपा की ओर से आप के 40 विधायकों को पाला बदलने के लिए की गई है।
अपने आवास पर आप के विधायकों की बैठक के बाद केजरीवाल अपने विधायकों के साथ भाजपा के ऑपरेशन लोटस की विफलता की प्रार्थना करने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गए।
केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि सीबीआई ने मेरे उपमुख्यमंत्री के घर के गद्दों और दीवारों तक की तलाशी ली लेकिन एक रुपया भी ऐसा नहीं मिला जिसका हिसाब न हो।
उन्होंने दावा किया कि सीबीआई के छापे के एक दिन बाद, भाजपा ने सिसोदिया से संपर्क किया और उन्हें मुख्यमंत्री पद की पेशकश की और उनसे केजरीवाल को धोखा देने को कहा।
आप प्रमुख ने कहा कि भाग्यवान हूं कि मेरे पास मनीष सिसोदिया हैं जिन्हें मुख्यमंत्री पद की कोई लालसा नहीं है। लोगों ने दिल्ली में एक कट्टर ईमानदार सरकार चुनी है, जो उनके साथ विश्वासघात नहीं करेगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि उसके दिल्ली के 40 विधायकों को भाजपा ने निशाना बनाया है और उन्हें पाला बदलने के लिए 20-20 करोड़ रुपए की पेशकश की गई है जबकि सभी 62 विधायक पार्टी के साथ हैं।