गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AAP MLA missing before kejriwal meeting
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (12:26 IST)

केजरीवाल की बैठक से पहले आप विधायक गायब, पार्टी का दावा-नहीं गिरेगी सरकार

arvind kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली में विधायकों को लुभाने की भाजपा की कोशिश पर चर्चा करने के लिए आप के विधायक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर एक बैठक कर रहे हैं। कुल 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आप के 62 विधायक हैं। सभी विधायकों को बैठक के लिए बुलाया गया है। हालांकि बैठक में 53 विधायक शामिल हुए।
 
इस बीच आप नेता दिलीप पांडे ने भी बयान देते हुए कहा कि भाजपा ने कई विधायकों को तोड़ने का प्रयास किया, सभी विधायकों से संपर्क के प्रयास जारी। 
 
पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि सभी विधायक बैठक में जरूर पहुंचेंगे। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार नहीं गिरेगी।
 
इसके अलावा शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा। विधानसभा की ओर से बुधवार को जारी एक दस्तावेज में यह जानकारी दी गई है। यह सत्र दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर जारी राजनीतिक घमासान और भाजपा पर आप के विधायकों को लुभाने के आरोपों के बीच होने जा रहा है।
 
इस बीच भाजपा ने ‘आप’ को उन लोगों के नाम का खुलासा करने की चुनौती दी है, जिन्होंने पार्टी बदलने की पेशकश के साथ उसके विधायकों से कथित रूप से संपर्क किया है। उसने आरोप लगाया कि केजरीवाल नीत पार्टी दिल्ली सरकार के शराब ‘घोटाले’ से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें
Corona India Update : कोरोना संक्रमण के नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी