गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal meets with Modi, Discussed on Delhi Violence
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 मार्च 2020 (14:12 IST)

केजरीवाल ने पीएम मोदी से मुलाकात की, दिल्ली हिंसा पर हुई चर्चा

केजरीवाल ने पीएम मोदी से मुलाकात की, दिल्ली हिंसा पर हुई चर्चा - Kejriwal meets with Modi, Discussed on Delhi Violence
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्व दिल्ली की स्थिति के बारे में चर्चा की। हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत पर आम आदमी पार्टी के लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से केजरीवाल की यह पहली मुलाकात है।
 
केजरीवाल ने संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में मोदी से मुलाकात की जो करीब आधे घंटे चली। बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली पुलिस जिस प्रकार से सक्रिय है, उसी प्रकार से हिंसा के दौरान सजग रहती तो जान के नुकसान को रोका जा सकता था।
 
इस बैठक को दिल्ली हिंसा की पृष्ठभूमि में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिनमें करीब 42 लोगों की मौत हो गई और 200 लोग घायल हो गये। केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली पुलिस ने अफवाहों पर लगाम लगाने में तत्परता से काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस बात पर सहमति व्यक्त की कि दिल्ली में ऐसी हिंसक घटनाएं नहीं दोहरायी जानी चाहिए।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या बैठक में भाजपा नेताओं के विवादास्पद बयानों के बारे में भी चर्चा हुई, केजरीवाल ने कहा कि इस पर विशेष रूप से कोई चर्चा नहीं हुई। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मोदी से हिंसा में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया चाहे वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों। गौरतलब है कि केजरीवाल ने गत 25 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
ये भी पढ़ें
Corona Virus live updates : दिल्ली से आगरा तक दहशत, 12 लोगों में मिला Corona Virus पॉजिटिव