मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Karti Chidambaram, Delhi Court, CBI
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 अप्रैल 2018 (20:51 IST)

कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा की अवधि बढ़ाई

कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा की अवधि बढ़ाई - Karti Chidambaram, Delhi Court, CBI
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एयरसेल-मैक्सिस प्रकरण में दर्ज 2 अलग-अलग मामलों में कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा की अवधि 2 मई तक के लिए बढ़ा दी है। ये दोनों मामले टूजी स्पेक्ट्रम मामले से जुड़े हैं।


कार्ति की अग्रिम जमानत की याचिका पर बहस के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिवक्ता ने कुछ समय मांगा था जिसके बाद विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति को राहत दी। सीबीआई के वकील ने इसका समर्थन किया और अदालत से मामले की सुनवाई की अगली तारीख देने का अनुरोध किया।

कार्ति की अग्रिम जमानत की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए दोनों जांच एजेंसियों ने समय मांगा था जिसके मद्देनजर अदालत ने 24 मार्च को कार्ति को सोमवार को तक के लिए अंतरिम राहत दी थी। कार्ति ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान करने की मांग करने वाली याचिका दाखिल की थी।

इस प्रकरण में सीबीआई ने 2011 में और ईडी ने 2012 में मामला दर्ज किया था। यह मामला ग्लोबल कम्युनिकेशन होल्डिंग सर्विसेस लिमिटेड को एयरसेल में निवेश के लिए विदेश निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी देने से जुड़ा है। सितंबर 2015 में सीबीआई ने इस मामले की जांच के संबंध में स्थिति रिपोर्ट पेश की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
संदिग्ध आतंकियों को देखे जाने के बाद पठानकोट अलर्ट पर