• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. karl rock and his way of surviving in india
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 फ़रवरी 2018 (13:45 IST)

अचानक हरियाणवी बोलने लगे कार्ल रॉक

अचानक हरियाणवी बोलने लगे कार्ल रॉक - karl rock and his way of surviving in india
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड में रहने वाले कार्ल रॉक आजकल दिल्ली में रह रहे हैं। वह इंडिया सरवाइवर गाइड नामक एक ब्लॉग के फाउंडर हैं। यह ब्लॉग भारत में ट्रैवल करने का तरीका बताता है और वह यूट्यूब चैनल पर अपने वीडियो पोस्ट करते हैं। उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें कार्ल हिंदी और हरियाणवी बोलते नजर आ रहे हैं जिसको सुनकर हर कोई हैरान रह गया। 
 
उन्होंने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में बताया- मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे हिंदी और हरियाणवी सिखाई है। बाकी मैंने कुछ दोस्तों से और यूट्यूब से सीखी। मैं खुद से सीखने की कोशिश करता हूं क्योंकि लोकल भाषा बोलने के लिए लोगों से जुड़ना पड़ता है। मुझे फलवाले, दूधवाले और सभी लोगों से बात करनी होती है।  
 
इस वीडियो को ज्यादातर हिस्सा हरियाणा में शूट किया गया है जहां वह स्थानीय लोगों से हिंदी और हरियाणवी में बात करते नजर आ रहे हैं। रिक्शा ड्राइवर से लेकर गली के बच्चों तक से वह धाराप्रवाह हिंदी बोलते नजर आ रहे हैं। 
 
एक फरवरी को यह वीडियो शेयर किया गया था। इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। उनका कहना है कि वह 2013 से भारत आ रहा हैं। पिछले साल मैंने फैसला लिया था कि मैं सारे 36 राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और पार्टीशन से पहले की भारत की जगह घूमुंगा। मैं बांग्लादेश भी जा चुका हूं। मेरा यूट्यूब चैनल विदेशियों की मदद करता है और मैं उन्हें ठगी से बचाने की कोशिश करता हूं। 
 
जब उनसे पूछा गया कि उनके भारत से सबसे पहले प्यार कब हुआ तो उन्होंने बोला- 'जब मैं 18 साल का था तो मुझे भारतीय खाना बहुत अच्छा लगा। 2013 में जब मैं पहली बार भारत आया तो मेरा भारतीय दोस्त मुझे एयरपोर्ट लेने आया और उसने मुझे सिखाया कि भारत में विदेशी कैसे सरवाइव कर सकते हैं।'
ये भी पढ़ें
झोलाछाप ने बांटा एड्‍स, अब 73 जगह छापे...