शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kanvad yatra, UP, yogi adityanath, court,
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 जुलाई 2021 (22:17 IST)

यूपी में इस बार भी नहीं होगी कांवड़ यात्रा, कांवड़ संघों से चर्चा के बाद योगी सरकार का फैसला

यूपी में इस बार भी नहीं होगी कांवड़ यात्रा, कांवड़ संघों से चर्चा के बाद  योगी सरकार का फैसला - Kanvad yatra, UP, yogi adityanath, court,
उत्‍तर प्रदेश में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा इस बार भी नहीं होगी। यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने कांवड़ संघों से बातचीत करने के बाद इसे रद्द करने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दूसरे राज्यों से बातचीत करने के निर्देश दिए थे।

पिछले साल कांवड़ संघों ने सरकार के साथ बातचीत के बाद खुद ही यात्रा स्थगित कर दी थी। इस बार भी सरकार ने संघों की सहमति से ही यह फैसला लिया है। हालांकि, यूपी सरकार चाहती थी कि इस बार कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध न लगे। बल्कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत यात्रा निकाली जाए। मगर उत्तराखंड सरकार ने बाहर से आने वाले कांवड़ियों के राज्य में प्रवेश पर रोक लगा दी है।

वहीं यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर पहले अनुमति दे दी थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए यूपी सरकार को नोटिस जारी कर 19 जुलाई तक कांवड़ यात्रा को लेकर जवाब दाखिल करने को कहा था।
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश में Corona संक्रमण के 11 नए मामले