• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. kailash vijayvargiya says i have the list of 41 mla who wants join bjp in westbengal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 जनवरी 2021 (19:59 IST)

कैलाश बोले- ममता के 41 विधायक संपर्क में, जब चाहें गिरा दें सरकार

कैलाश बोले- ममता के 41 विधायक संपर्क में, जब चाहें गिरा दें सरकार - kailash vijayvargiya says i have the list of 41 mla who wants join bjp in westbengal
इंदौर (मध्यप्रदेश)। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने गुरुवार को दावा किया कि उनके पास पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को समर्थन दे रहे ऐसे 41 विधायकों की सूची है, जो पाला बदलकर भाजपा में आने के इच्छुक हैं।
पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव संभावित हैं। इन चुनावों में विपक्षी भाजपा के सामने बनर्जी की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का गढ़ भेदने की चुनौती है।
 
विजयवर्गीय भाजपा में पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी महासचिव हैं। उन्होंने अपने गृहनगर इंदौर में कहा कि मेरे पास 41 ऐसे विधायकों की सूची है जो भाजपा में आना चाहते हैं। अगर मैं इन 41 विधायकों को भाजपा में ले लूं, तो वहां (बनर्जी की) सरकार गिर जाएगी। पर हम देख रहे हैं कि इनमें से किसे लेना है और किसे नहीं।
 
उन्होंने कहा कि हमने सोचा है कि अगर इनमें से किसी विधायक की छवि खराब है, तो हम उसे भाजपा में नहीं लेंगे। विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में हिंसा की राजनीति चल रही है और 'घुसपैठिए' बहुत आक्रामक रूप से भाजपा पर हमले कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन लोगों को लगता है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार आएगी, तो घुसपैठियों की पहचान की जाएगी और उन्हें वहां अवैध गतिविधियां चलाने का मौका नहीं मिलेगा, जिस प्रकार योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश में गुंडों के बाजे बजा दिए हैं।
 
विजयवर्गीय ने कहा कि गलत गतिविधियों में शामिल लोग पश्चिम बंगाल में भाजपा को आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं। पर पश्चिम बंगाल का बहुत बड़ा भद्र समाज हमारे साथ है और हम अगले विधानसभा चुनावों में वहां निश्चित रूप से अपनी सरकार बनाएंगे।
 
भाजपा महासचिव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह 16 जनवरी से शुरू होने जा रहे कोविड-19 टीकाकरण का झूठा श्रेय लेना चाहती हैं।
 
विजयवर्गीय ने कहा कि देश भर में पहले चरण के दौरान तीन करोड़ लोगों के टीकाकरण का पूरा खर्च केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार उठा रही है। लेकिन बनर्जी ने एक चिट्ठी लिख दी कि पश्चिम बंगाल में वे (तृणमूल कांग्रेस सरकार) कोविड-19 का टीका निशुल्क लगाने जा रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्राइवेसी पॉलिसी विवाद : WhatsApp ने कहा- सरकार के हर सवाल का जवाब देने को तैयार