गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Judicial custody of Sanjay Raut extended till Sept 5
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 अगस्त 2022 (13:56 IST)

शिवसेना नेता संजय राउत को राहत नहीं, न्यायिक हिरासत बढ़ी

Shiv Sena leader Sanjay Raut
मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत को विशेष पीएमएलए अदालत में राहत नहीं मिली। पतरा चाल घोटाले में अदालत ने सोमवार को उन्हें 5 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 
 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राउत (60) को गोरेगांव उपनगर स्थित पतरा चॉल के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में एक अगस्त को गिरफ्तार किया था। ईडी की हिरासत में रहने के बाद शिवसेना के नेता को 8 अगस्त को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
 
धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने सोमवार को राउत की हिरासत अवधि पांच सितंबर तक बढ़ा दी। ईडी ने अदालत को बताया कि मामले में उसकी जांच अब भी जारी है।
 
ईडी की जांच पतरा चॉल के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं और राउत की पत्नी तथा सहयोगियों से संबद्ध वित्तीय लेनदेन से जुड़ी है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है।
ये भी पढ़ें
CM योगी पर की अभद्र टिप्पणी, ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ FIR दर्ज