गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Judicial custody of Kejriwal and K. Kavitha extended till September 2
Last Updated : मंगलवार, 13 अगस्त 2024 (19:55 IST)

Delhi Excise Scam: केजरीवाल और के. कविता की न्यायिक हिरासत 2 सितंबर तक बढ़ी

Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। यहां की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), बीआरएस नेता के. कविता (K Kavitha) और अन्य की न्यायिक हिरासत मंगलवार को 2 सितंबर तक बढ़ा दी। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि समाप्त होने पर उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत के समक्ष पेश किए जाने के बाद उनकी हिरासत अवधि बढ़ा दी।

 
उच्चतम न्यायालय ने पहले इस मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी। हालांकि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अब भी तिहाड़ जेल में बंद हैं, क्योंकि उन्होंने मामले में जमानत बॉण्ड नहीं भरा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री इस कथित घोटाले के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश सरकार ने हॉटलाइन स्थापित की, मंदिरों पर हमलों की जानकारी देने का किया आग्रह