Johnson & Johnson ने बेबी पाउडर का उत्पादन किया बंद, जानिए कंपनी ने क्यों लिया यह फैसला...
नई दिल्ली। बेबी पाउडर बनाने वाली नामी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) ने एक बड़ी घोषणा की है। कंपनी अगले साल यानी 2023 में दुनियाभर में अपने टैल्क बेस्ड बेबी पाउडर की बिक्री बंद कर देगी। कंपनी ने साल 2020 में पाउडर की बिक्री अमेरिका और कनाडा में बंद कर दी थी। इस पाउडर में एस्बेस्टस नामक हानिकारक फाइबर मिला था, जिसे कैंसर की वजह माना जा रहा था।
खबरों के अनुसार, अमेरिका की एक अदालत ने इस पाउडर से ओवरीन कैंसर होने के कारण कंपनी पर 15 हजार करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था। इस दौरान अदालत ने कहा था कि कंपनी ने बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया है। कंपनी पर आरोप था कि वह अपने उत्पाद में एस्बेस्टस नामक हानिकारक फाइबर मिलाती है।
कंपनी ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका में चल रहे हजारों कंज्यूमर सेफ्टी केस के चलते उत्पाद की बिक्री बंद कर दी गई है। बीते कुछ सालों में कंपनी के बेबी पाउडर पर कैंसर होने के कई आरोप लग चुके हैं, जिसके कारण कंपनी के उत्पादों की बिक्री में भी काफी गिरावट देखने को मिली थी। दरअसल, जहां से टैल्क निकाला जाता है वहीं से एस्बेस्टस भी निकलता है।
साल 1894 से बेचा जा रहा यह बेबी पाउडर फैमिली फ्रेंडली होने की वजह से कंपनी का सिंबल प्रोडक्ट बन गया था। तमाम आरोप लगने के बाद भी कंपनी अपने उत्पादों को सुरक्षित बताती रही है। लेकिन ब्यूटी केयर प्रोडक्ट में टैल्क के इस्तेमाल पर सवाल उठते रहे हैं।