गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Jaish suspected terrorist arrested, Nadeem wanted to kill Nupur Sharma
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 अगस्त 2022 (19:34 IST)

जैश का संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, नूपुर शर्मा की हत्या करना चाहता था नदीम

जैश का संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, नूपुर शर्मा की हत्या करना चाहता था नदीम - Jaish suspected terrorist arrested, Nadeem wanted to kill Nupur Sharma
लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस ने सहारनपुर से एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। मोहम्मद नदीम नामक इस आतंकी को भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या का टास्क दिया गया था। बताया जा रहा है कि नदीम के ताल्लुक कुख्यात आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन संगठन तहरीक-ए-तालिबान से हैं। 

उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि सहारनपुर जिले में गंगोह थाना क्षेत्र के कुंडाकला गांव के मोहम्मद नदीम (25) को एटीएस ने गिरफ्तार किया है।
 
बयान में दावा किया गया है कि नदीम ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसे जैश-ए-मोहम्मद एवं तहरीक-ए-तालिबान के आतंकी ने नूपुर शर्मा की हत्या करने का जिम्मा दिया था। भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा हजरत पैगंबर पर कथित विवादित टिप्पणी के बाद सुर्खियों में आई थीं।
 
नदीम के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, दो सिम और विभिन्न प्रकार का बम बनाने का प्रशिक्षण साहित्य बरामद किया है। उसके खिलाफ लखनऊ के एटीएस थाने में विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम समेत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
 
कुमार ने बताया कि नदीम नदीम जैश-ए-मोहम्मद एवं तहरीक-ए-तालिबान से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था। उनके अनुसार गिरफ्तारी के बाद उसके पास से बरामद मोबाइल फोन के प्राथमिक अवलोकन में पुलिस को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकियों से चैट और वॉइस मैसेज भी मिले।
 
बयान में कहा गया है कि पूछताछ में नदीम ने स्वीकार किया कि वह 2018 से जैश-ए-मोहम्मद एवं तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों के सीधे संपर्क में था। उसने यह भी स्वीकार किया कि उसे जैश-ए-मोहम्मद एवं तहरीक-ए-तालिबान के आतंकी विशेष प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान बुला रहे थे जिस पर वह वीजा लेकर पाकिस्तान और सीरिया जाने की योजना बना रहा था।
ये भी पढ़ें
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर नरसिंहानंद के विवादित बोल, तिरंगे की जगह लगाओ भगवा ध्वज