मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jnu student union president accuses abvp members of assault
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 जनवरी 2020 (07:45 IST)

JNU में फिर बवाल, आइशी घोष ने ABVP सदस्यों पर लगाया मारपीट का आरोप

JNU में फिर बवाल, आइशी घोष ने ABVP सदस्यों पर लगाया मारपीट का आरोप - jnu student union president accuses abvp members of assault
नई दिल्ली। जेएनयू परिसर में हिंसा के करीब 15 दिन बाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने सोमवार को आरोप लगाया कि एबीवीपी सदस्यों ने एक छात्र को पीटा। हालांकि, आरएसएस से संबद्ध छात्र संगठन ने इस आरोप से इनकार किया है।
 
जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष ने सोमवार को फेसबुक पर लिखा, 'जेएनयू में हमला हुए 14 दिन बीत गए हैं। कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। लेकिन हां, देखिए क्या हो रहा है। आज विश्वविद्यालय के एक छात्र को फिर एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने पीटा। वे उसे मारने के लिए नर्मदा छात्रवास के उसके कमरे में घुस गए।' उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं चल सकता। सीनियर वार्डन, प्रॉक्टर को इन गुंडे के खिलाफ तत्काल कदम उठाना चाहिए।'
 
दूसरी ओर एबीवीपी ने दावा किया, 'बीए द्वितीय वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना को रैगिंग के आरोपी व्यक्ति के साथ एबीवीपी की हिंसा के रूप में दिखाया जा रहा है।'
 
सूत्रों के मुताबिक नर्मदा छात्रावास के रहने वाले राघिब अकरम को कुछ छात्रों ने पीटा। बताया जा रहा है कि छात्र की पिटाई इसलिए की गई क्योंकि उसने उन्हें नर्मदा छात्रावास के भोजनालय में खाने की अनुमति नहीं दी, क्योंकि वे दूसरे छात्रावास के थे।
ये भी पढ़ें
खाद्य मंत्री पासवान का खुलासा, देश में 3 करोड़ राशन कार्ड फर्जी