बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jharkhand Board passed 95.38% in 10th and 81.34% in 12th Science
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 मई 2023 (12:33 IST)

झारखंड बोर्ड 10वीं में 95.38% और 12वीं साइंस में 81.34% हुए पास

झारखंड बोर्ड 10वीं में 95.38% और 12वीं साइंस में 81.34% हुए पास - Jharkhand Board passed 95.38% in 10th and 81.34% in 12th Science
झारखंड एकेडमिक काउंसिल 10वीं एवं मैट्रिक साइंस बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इसी के साथ झारखंड मैट्रिक और इंटर साइंस के 5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। प्रदेश के शिक्षा सचिव के रवि कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट घोषित किया। इससे पहले झारखंड बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में 4 लाख 33 हजार और इंटर की परीक्षा में 3 लाख 50 हज़ार से अधिक छात्र शामिल हुए थे।

बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल में हर साल लाखों स्टूडेंट 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में बैठते हैं। इस साल झारखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 3,99,010 स्टूडेंट शामिल हुए थे। वहीं झारखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 2,81,436 स्टूडेंट शामिल हुए थे। इस साल के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जून में आ सकता है। जबकि पिछले साल झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी 2020 से 28 फरवरी 2020 के मध्य सफलता पूर्वक पूरी कराई थी और 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी 2020 से 28 फरवरी 2020 के बीच कराई गई थी।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची ने इस साल की कक्षा दस और बारह की परीक्षाएं दो पालियों में सपन्न कराई थी। पहली पाली में मैट्रिक यानी कक्षा 10 की परीक्षा सुबह 9.45 से 1.00 बजे के बीच हुई थी और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12 की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.15 के बीच आयोजित की गई थी। ये परीक्षाएं कुल 1936 सेंटर्स में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न हुईं।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
National Herald issue: राहुल गांधी के नए पासपोर्ट को लेकर शुक्रवार को होगी सुनवाई