रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. JEE and NEET exam postponed till 13 September, JEE-Main exam from 1 to 6 September
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 जुलाई 2020 (20:34 IST)

बड़ी खबर...JEE और NEET परीक्षा 13 सितंबर तक स्थगित, जेईई-मेन परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक

बड़ी खबर...JEE और NEET परीक्षा 13 सितंबर तक स्थगित, जेईई-मेन परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक - JEE and NEET exam postponed till 13 September, JEE-Main exam from 1 to 6 September
नई दिल्ली। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोविड-19 की तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर शुक्रवार को इंजीनियरिंग की जेईई (JEE) और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाएं नीट (NEET) 13 सितंबर तक स्थगित कर दी हैं।
 
केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा, ‘छात्रों की सुरक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए हमने जेईई और नीट परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है।'
 
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने वीडियो मैसेज के जरिए बताया कि छात्रों को जेईई एडवांस की तारीखों को लेकर भी जिज्ञासा है। उन्होंने कहा कि जेईई-मेन परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक होगी, जबकि जेईई-एडवांस परीक्षा 27 सितंबर को होगी। 
 
नीट की परीक्षा 13 सितंबर 2020 को होगी। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 26 जुलाई को, जेईई-मेन्स 18 से 23 जुलाई को होने तय थे। जेईई-एडवांस 23 अगस्त 2020 को होना तय था।
 
ये भी पढ़ें
सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहने दिखीं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल