सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहने दिखीं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल
बर्लिन। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने अब आधिकारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के दौरान मास्क पहनना शुरू कर दिया है। दरअसल उनसे हाल ही में पूछा गया था कि कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क पहनना सरकारी दिशा-निर्देश का हिस्सा है, इसके बावजूद वह कभी मास्क पहने नजर क्यों नहीं आती हैं?
बर्लिन में शुक्रवार को संसद के ऊपरी सदन में मर्केल काले रंग का मास्क पहनकर आईं। हालांकि सदन में अपने तय स्थान पर बैठने के बाद उन्होंने मास्क उतार दिया। एक दिन पहले, गुरुवार को भी राज्य के गवर्नर के साथ बैठक में वह ऐसा ही काला मास्क पहने नजर आई थीं।
गौरतलब है कि सोमवार को एक पत्रकार ने मर्केल से सवाल किया था कि वह कभी मास्क पहने हुए नहीं दिखती हैं। इस पर मर्केल ने कहा था, अगर मैं दो गज की दूरी के नियम का पालन करती हूं तो मुझे मास्क पहनने की जरुरत नहीं है।
उन्होंने कहा, अगर मैं उसका पालन नहीं कर पाती हूं, उदाहरण के लिए जब मैं शॉपिंग के लिए जाती हूं, लेकिन हम वहां नहीं मिलते हैं, वरना आपने मुझे मास्क पहने हुए जरुर देखा होगा। लेकिन अब आप मुझसे यह नहीं जान सकेंगे कि मैं शॉपिंग करने कहां जाती हूं।
राजनीति में आने से पहले पेशे से वैज्ञानिक रह चुकीं मर्केल बार-बार जर्मनी के लोगों को बता चुकी हैं कि देश में भले ही कोविड-19 के मामलों में काफी कमी आ गई है, लेकिन इसे वापस लौटने से रोकने के लिए एहतियात बरतना होगा। जर्मनी में अप्रैल से ही सार्वजनिक परिवहन, दुकानों और अन्य जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य है।(भाषा)