• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. JEE Advanced results 2024 : ved lahoti secure top rank
Last Modified: रविवार, 9 जून 2024 (10:47 IST)

JEE Advanced के नतीजे घोषित, दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने किया टॉप

JEE Advanced के नतीजे घोषित, दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने किया टॉप - JEE Advanced results 2024 :  ved lahoti secure top rank
JEE Advanced 2024 results : संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस्ड के नतीजे रविवार सुबह घोषित कर दिए गए, जिसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली क्षेत्र के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
 
इस बार परीक्षा आयोजित करने वाले आईआईटी मद्रास के अनुसार, आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए कुल 48,248 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिनमें 7,964 छात्राएं हैं।
 
आईआईटी बंबई जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल को 360 में 322 अंक मिले और वह छात्राओं में शीर्ष स्थान पर रहीं। देशभर में वह सातवें स्थान पर रहीं।
 
शीर्ष 10 उम्मीदवारों में वेद और द्विजा के साथ ही आदित्य (आईआईटी दिल्ली क्षेत्र), भोगलपल्ली संदेश (आईआईटी मद्रास क्षेत्र), रिदम केडिया (आईआईटी रूड़की क्षेत्र), पुट्टी कुशल कुमार (आईआईटी मद्रास), राजदीप मिश्रा (आईआईटी बंबई जोन), कोदुरी तेजेश्वर (आईआईटी मद्रास ज़ोन), ध्रुवी हेमंत दोशी (आईआईटी बंबई जोन) और अल्लादाबोना एसएसडीबी सिधविक सुहास (आईआईटी मद्रास जोन) शामिल हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
ठाणे, पालघर में भारी बारिश, कुछ इलाकों में जलभराव