• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Narendra Modi oath taking ceremony live updates

Iive : शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होगी TMC, क्या बोलीं ममता बनर्जी

narendra modi
Narendra Modi oath taking ceremony : नरेंद्र मोदी आज शाम 7.15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। जवाहर लाल नेहरू के बाद लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले पहले शख्‍स होंगे मोदी। उनके साथ कई अन्य मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है। पल पल की जानकारी...


05:19 PM, 9th Jun
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस रविवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी। कोलकाता उत्तर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद एवं पार्टी के संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने रविवार को नयी दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले दमदम हवाई अड्डे पर संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले से ही शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला कर रखा है। उन्होंने कहा, “मैं नवनिर्वाचित सांसद के रूप में पंजीकरण कराने जा रहा हूं, क्योंकि संसद खुली है, भले ही आज रविवार हो। भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को मुझे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए फोन किया था, लेकिन हमारी पार्टी ने इसमें शामिल नहीं होने का फैसला किया है। तृणमूल अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शनिवार को घोषणा की कि वह केंद्र में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने कहा, “न तो हमें कोई निमंत्रण मिला है और न ही हम इसमें शामिल हो रहे हैं।”

03:43 PM, 9th Jun
-जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें रविवार शाम शपथ लेने वाले नए मंत्रिमंडल के सदस्य के तौर पर सेवा करने का मौका दिया है और इसका श्रेय कर्नाटक के लोगों को दिया।
-भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बंडी संजय कुमार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मंत्री बनाए जाने की खबरों के बीच परिवार के सदस्यों ने खुशी जताई है और पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
-तृणमूल कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी। पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि भाजपा के प्रह्लाद जोशी ने हमें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि हम समारोह में शामिल नहीं होंगे।

02:53 PM, 9th Jun
भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यलय से चाय का निमंत्रण मिला था स्वाभाविक है कि इस प्रकार की परंपरा पीएम हमेशा करते हैं कि अपने मंत्रिमंडल के गठन से पहले वो चाय पर बुलाते हैं। उन्हीं को बुलाते हैं जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करना होता है। हरियाणा से मेरे अलावा राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर थे।
 
भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार मुझे अपनी टीम में शामिल करके देश की सेवा का सौभाग्यपूर्ण अवसर दिया है। मोदी जी ने जो देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। हम उसको पूरा करने के लिए टीम की तरह काम करेंगे।

02:07 PM, 9th Jun
-प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे में मतभेद, NCP से कौन बनेगा मंत्री?
-मोदी कैबिनेट में शपथ लेने वालों की लिस्ट में एनसीपी से एक भी नाम नहीं। 
-भाजपा ने अजीत पवार से मतभेद सुलझाने को कहा।

12:47 PM, 9th Jun
शपथ ग्रहण समारोह से पहले नरेंद्र मोदी के साथ संभावित मंत्रियों की बैठक हुई। 
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कांग्रेेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे।

12:23 PM, 9th Jun
-राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, सर्वानंद सोनोवाल, धर्मेंद्र प्रधान तीसरी बार मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। 
-दिल्ली से भाजपा नेता हर्ष मल्होत्रा भी पीएम हाउस पहुंचे। केरल से एकमात्र भाजपा सांसद और मलयालम फिल्मों के हरदीप सिंह पुरी, मलयालम फिल्म स्टार सुरेश गोपी भी मोदी की चाय पार्टी में शामिल।
-गिरिराज सिंह, रवनीत सिंह बिट्टू को भी पीएम हाउस से फोन आया।

11:37 AM, 9th Jun
-शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी के घर चाय पार्टी।
-भाजपा नेता अमित शाह, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, अर्जुनराम मेघवाल, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी और अन्नपूर्णा देवी भी प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे।
-राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री आवास के लिए निकले। धर्मेंद्र प्रधान और मनसुख मांडविया भी मोदी के घर पहुंचे।
-अजय टमटा, किरेन रिजिजू, चिराग पासवान, अनुप्रिया पटेल प्रधानमंत्री आवास पहुंचे।

10:58 AM, 9th Jun
प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू रविवार सुबह नई दिल्ली पहुंच गए। पिछले साल नवंबर में मालदीव के राष्ट्रपति बनने के बाद मुइज्जू पहली बार भारत दौरे पर आए हैं।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, नरेन्द्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू नई दिल्ली पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे।

10:23 AM, 9th Jun
-गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, वित्त और विदेश मंत्रालय अपने पास रखेगी भाजपा। 
-रक्षा खडसे, जीतेंद्र सिंह को भी मंत्री पद की शपथ लेने के लिए आया फोन।

09:08 AM, 9th Jun
राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डॉ महेश शर्मा, अनिल बलूनी, राधा मोहन दास अग्रवाल, एसपी सिंह बघेल, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, मनसुख मंडाविया, गिरीराज सिंह, नित्यानंद राय, अर्जुनराम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, रूड़ी, वीडी शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्री बनाए जा सकते हैं।
 
रामवीर सिंह विधूड़ी, कमलजीत सहरावत, स्मृति ईरानी, मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत, भूपेन्द्र यादव, डॉ जितेन्द्र सिंह, वैजयंत पांडा, अपराजिता सारंगी, शांतनु ठाकुर, गांगुली, सुरेश गोपी, विप्लव देब, सर्वानंद सोनेवाल, हरदीप पुरी, विजयपाल तोमर, तापिर गांव, संजय बंडी/ जी किशन रेड्डी, प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदजले, पीसी मोहन, नारायण राणे, श्रीपद नाइक, डॉ भोला सिंह, अनूप बाल्मिकी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
 
जयंत चौधरी, संजय झा, देवेश चंद ठाकुर, रविन्द्रन, चिराग पासवान, कुमार स्वामी, राम मोहन नायडू, प्रफुल्ल पटेल, चंद्र प्रकाश चौधरी, अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनाया जा सकता है।

08:58 AM, 9th Jun
-सभी संभावित मंत्री सुबह 11.30 बजे चाय पर नरेंद्र मोदी से मिलेंगे।
-नितिन गडकरी को भी मंत्री बनने के लिए आया फोन।
-बताया जा रहा है कि चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और अनुप्रिया पटेल को शपथ के लिए फोन किया गया है।
-रालोद नेता जयंत चौधरी और TDP से राम मोहन नायडू और चंद्रशेखर पम्मसानी भी बनेंगे मंत्री, शपथ के लिए आया फोन।

08:20 AM, 9th Jun
दिल्ली पुलिस ने परामर्श जारी करके कहा है कि रविवार को प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा और कई जगह मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।
 
परामर्श में कहा गया कि राष्ट्रपति भवन के आसपास सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए संसद मार्ग (परिवहन भवन और रफी अहमद किदवई मार्ग पर टी-पॉइंट के बीच), नॉर्थ एवेन्यू रोड, साउथ एवेन्यू रोड, कुशक रोड, राजाजी मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग अपराह्न 2 बजे से रात 11 बजे तक बंद रहेंगे और केवल पैदल चलने वालों को ही आवाजाही की अनुमति होगी।
 
इसमें कहा गया है कि इम्तियाज खान मार्ग, रकाब गंज रोड, रफी अहमद किदवई मार्ग, पंडित पंत मार्ग और तालकटोरा रोड पर किसी भी वाहन को रुकने या खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी।
 
परामर्श में कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर डीटीसी बसों को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यातायात को पटेल चौक, पटेल चौक गोल चक्कर, रेल भवन, कृषि भवन गोल चक्कर, गुरुद्वारा रकाब गंज गोल चक्कर और गोल डाकखाना से अन्य मार्ग की ओर मोड़ दिया जाएगा।

07:55 AM, 9th Jun
-राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर रविवार को अपराह्न तीन बजे से रात 11 बजे तक हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध रहेगा।
-ये प्रतिबंध अनुसूचित ऑपरेटर की निर्धारित उड़ानों पर लागू नहीं होंगे।
-भारतीय वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल और सेना के हेलीकॉप्टर संचालन पर इस प्रतिबंध का कोई असर नहीं होगा। -सरकारी विमान और हेलीकॉप्टर भी इस अवधि के दौरान राज्यपाल या मुख्यमंत्री के साथ उड़ान भर सकते हैं।
-इस अवधि के दौरान गैर-निर्धारित उड़ानों और चार्टर्ड विमान के उड़ाने भरने तथा उतरने की अनुमति नहीं होगी।

07:33 AM, 9th Jun
-राजघाट पहुंचे नरेंद्र मोदी, राष्‍ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि।
-नरेंद्र मोदी अटल समाधि स्थल जाकर दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि।
-शहीदों को श्रद्धांजलि देने वार मेमोरियल पहुंचे नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह भी साथ।

07:32 AM, 9th Jun
-मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ समेत कई राष्‍ट्राध्यक्ष शामिल होंगे।
-कार्यक्रम लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को निमंत्रण दिया गया है।
 
ये भी पढ़ें
अजित पवार की NCP को बड़ा झटका, मोदी कैबिनेट में जगह नहीं