रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu kashmir politics on article 370
Last Updated : गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (13:15 IST)

धारा 370 पर क्यों गरमाई सियासत, क्या जम्मू कश्मीर में फिर होगी इसकी वापसी?

jammu kashmir assembly.jpg
article 370 news in hindi : धारा 370 पर गुरुवार को जम्मू कश्मीर की सियासत एक बार फिर गरमा गई। विधानसभा में 370 की वापसी का पोस्टर देख भाजपाई विधायक भड़क गए। देखते ही देखते सदन में विधायकों में हाथापाई हो गई। बहरहाल भाजपा ने साफ कर दिया कि राज्य में धारा 370 हटने के बाद आतंकवाद कम हुआ है। अब इस धारा की वापसी नहीं होगी। जानिए धारा 370 पर क्यों मचा बवाल? ALSO READ: जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर बवाल, विधायकों में हाथापाई
 
वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 की वापसी कभी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि 370 हटने से राज्य में आतंकी हमले कम हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का असली चेहरा सामने आया। ये भारत को तोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अनुच्छेद के निरस्त होने से जम्मू-कश्मीर के दलितों-आदिवासियों को आरक्षण सहित अनेक अधिकार मिले हैं, लेकिन इसे वापस लाने की इंडिया गठबंधन की सोच दलितों-आदिवासियों के विरुद्ध है।
 
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और अलगाववादियों के एजेंडे को दोबारा जिंदा करने की कोशिश और साजिश की है। जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का धारा 370 से कोई लेना-देना नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि जिस तरह चोरी छिपे कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार ने धारा 370 के प्रस्ताव को विधानसभा में लाया है वह गैरकानूनी, असंवैधानिक है। यह देश के साथ गद्दारी है। भाजपा इस एजेंडे को कभी लागू नहीं होने देगी।
 
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामे पर उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने कहा कि हम वो लोग हैं जो भारत माता को मजबूत करना चाहते हैं। हमने लोगों के हित, उद्योगों, पर्यटन, शिक्षा आदि के बारे में बात की है। लोग देख रहे हैं कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, फारुख अब्दुल्ला और सुरिंदर कुमार चौधरी जो कह रहे हैं वह उनके हित में है।
 
सांसद इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने कहा कि यह पूरी तरह से कानूनी है। हम अनुच्छेद 370 पर एक प्रस्ताव लाना चाहते थे, लेकिन हमें मौका नहीं दिया गया। तो, हमारे पास और क्या विकल्प था? बैनर में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 A के बारे में बात की गई थी, जिसकी हम निंदा करते हैं। लेकिन यह भाजपा को पसंद नहीं आया। भले ही वे हम पर हमला करना जारी रखें, हम अपनी आवाज उठाते रहेंगे।
 
उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 पर एक बैनर प्रदर्शित किया। इस पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विधायकों के बीच सदन में हाथापाई हो गई। मार्शल की मदद से हंगामाई विधायकों को बाहर ले जाया गया। हंगामे के बाद संसद की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
महंगा पड़ेगा पराली जलाना, मोदी सरकार ने डबल किया जुर्माना