गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu Kashmir, Assembly, Ruckus
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (22:40 IST)

'आजादी के नारे' मुद्दे पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा

'आजादी के नारे' मुद्दे पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा - Jammu Kashmir, Assembly, Ruckus
जम्मू। जम्मू कश्मीर विधानसभा में उस समय हंगामा हुआ, जब भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने नेशनल कॉन्‍फ्रेंस (नेकां) के विधायक की मौजूदगी में पुंछ जिले में कथित रूप से आजादी के नारे लगाए जाने का मुद्दा उठाया। नेकां विधायक ने तुरन्त जवाबी हमला करते हुए कहा कि सीमा पर स्थित जिलों के लोग असल राष्ट्रवादी हैं।


भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख सत शर्मा ने सदन में चर्चा के दौरान इस मुद्दे को उठाया और विधानसभा के अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता को इस कथित घटना की वीडियो क्लीप सौंपी। उन्होंने दावा किया कि मेंधर विधानसभा सीट से नेकां विधायक जावेद राणा की मौजूदगी में हाल में कुछ लोगों ने कथित रूप से आजादी के नारे लगाए।

शर्मा ने नेकां विधायक से माफी की मांग की। विधायक राणा के साथ नेकां के कई अन्य सदस्यों ने इस दावे को खारिज करते हुए इसका विरोध किया। राणा ने कहा कि सीमाई क्षेत्रों के निवासी वास्तविक राष्ट्रवादी हैं और वे लगातार गोलियों तथा संघर्ष विराम उल्लंघनों का सामना करते हैं।

भाजपा नेता पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजौरी और पुंछ के लोगों ने हर राष्ट्रीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया है लेकिन राज्य में कुछ ताकतें सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और शांति को भंग करने का प्रयास कर रही है। नेकां के एक अन्य विधायक देवेन्द्र राणा ने दावा किया कि भाजपा ने जम्मू कश्मीर के लोगों को निराश किया है।

नेकां के विधायक अल्ताफ कालू ने कहा कि राज्य के लोग भाजपा से आजादी चाहते है। इसके बाद भाजपा सदस्य खड़े हो गए और सदन में हंगामे का माहौल उत्पन्न हो गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'आधार' मामले की सुनवाई के दौरान नाराज हुए न्यायाधीश