सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rajasthan, by-election, 63 percent polling
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 जनवरी 2018 (22:56 IST)

राजस्थान की तीनों सीटों पर उपचुनाव में 63% से अधिक मतदान

राजस्थान की तीनों सीटों पर उपचुनाव में 63% से अधिक मतदान - Rajasthan, by-election, 63 percent polling
जयपुर। राजस्थान की अजमेर, अलवर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आज 63 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता के अनुसार लोकसभा सीट अलवर 63 प्रतिशत, अजमेर पर 64 प्रतिशत और मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर 62 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।


उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी भी स्थान से अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है। सूत्रों के अनुसार कुछ मतदान केन्द्रों पर कुछ समय के लिए ईवीएम में तकनीकी खामी आयी जिसे समय रहते दुरस्त कर देने से मतदान प्रभावित नहीं हुआ।

शुरुआती एक घंटे में मतदान धीमा रहा, लेकिन उसके बाद मतदान में तेजी आ गयी। मतदान शाम छह बजे समाप्त हो जाएगा। प्रवक्ता के अनुसार मतगणना एक फरवरी को होगी। अलवर लोकसभा सीट पर भाजपा के जवंसत सिंह यादव, कांग्रेस के डॉ. करण सिंह यादव, अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के रघु शर्मा और भाजपा के राम स्वरूप लाम्बा के बीच मुख्य मुकाबला है।

वहीं मांडलगढ़ में भाजपा के शक्ति सिंह हाडा का कांग्रेस के विवेक धाकड़ के बीच मुकाबला है। गौरतलब है कि यह उपचुनाव भाजपा सांसद प्रो सांवर लाल जाट (अजमेर), सांसद चांदनाथ योगी (अलवर) और विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के कारण हो रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कासगंज हिंसा की जांच करेगी एसआईटी, 129 गिरफ्तार