बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone, Padmavat, Rajasthani Thali, Success
Written By

राजस्थानी थाली का मजा लेकर दीपिका पादुकोण ने मनाया 'पद्मावत' की सफलता का जश्न

दीपिका पादुकोण
पिछले कुछ दिन दीपिका पादुकोण के लिए तनाव भरे रहे। दीपिका की फिल्म 'पद्मावत' का प्रदर्शन रोक दिया गया और रानी पद्मिनी की भूमिका निभाने के लिए भी दीपिका को खुलेआम धमकियां दी गईं। 
 
अब सारी चिंताएं दूर हो गई हैं। दीपिका की 'पद्मावत' न केवल रिलीज हुई बल्कि बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत भी की है। इससे दीपिका बेहद खुश हैं। 


 
दीपिका के बारे में लोगों का कहना है कि फिल्म में न केवल वे खूबसूरत लगी हैं बल्कि बेहतरीन अभिनय भी उन्होंने किया है। यही कारण है कि दीपिका ने सफलता का जश्न राजस्थानी थाली खाकर मनाया। वे जुहू चौपाटी (मुंबई) स्थित महाराज भोग पहुंची और राजस्थानी व्यंजनों का मजा लिया। (सभी फोटो : गिरीश श्रीवास्तव) 
ये भी पढ़ें
मीशा कपूर का पापा के साथ हैप्पी संडे