शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone being paid more than Ranveer Singh and Shahid Kapoor for Padmavat
Written By

अभिनय के साथ फीस में भी दीपिका ने शाहिद-रणवीर को दी मात

अभिनय के साथ फीस में भी दीपिका ने शाहिद-रणवीर को दी मात | Deepika Padukone being paid more than Ranveer Singh and Shahid Kapoor for Padmavat
पद्मावत देख कर आए ज्यादातर लोगों का मानना है कि अभिनय के मामले में दीपिका ने रणवीर सिंह और शाहिद कपूर को भी मात दे दी है। वे न केवल खूबसूरत लगी हैं बल्कि उन्होंने बेहतरीन अभिनय भी किया है। रणवीर ने जहां खलनायकी के तेवर दिखाए हैं वहीं दीपिका ने रानी के रूप में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। 
 
फीस के मामले में भी दीपिका ने इन दोनों कलाकारों को मात दी है। हाल ही में दीपिका ने नेहा धूपिया के एक शो में हिस्सा लिया। नेहा ने सवाल दागा कि पद्मावत करने के बदले में तुम्हें क्या फीस मिली? फिर पूछा कि क्या यह फीस रणवीर और शाहिद से ज्यादा थी? दीपिका ने पहले सवाल की बजाय दूसरे सवाल का जवाब देना मुनासिब समझा। उन्होंने कहा हां, मुझे ज्यादा फीस मिली है। 
 
बॉलीवुड में अक्सर इस बात पर मुद्दा बनाया जाता है कि हीरो की तुलना में हीरोइनों को कम फीस मिलती है। लेकिन अब हीरोइनें भी मात देने लगी हैं। 'रंगून' में कंगना रनौट को शाहिद और सैफ की तुलना में ज्यादा फीस मिली थी। उदाहरण भले ही कम हैं, लेकिन अब इस तरह के उदाहरण सामने आने लगे हैं। 
ये भी पढ़ें
हेट स्टोरी IV के ट्रेलर में दिखा उर्वशी रौटेला का बोल्ड अवतार