सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Trinamool Congress Assembly by-election
Written By
Last Updated :कोलकाता , गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (15:53 IST)

बंगाल में भाजपा को झटका, तृणमूल ने जीती सीट

बंगाल में भाजपा को झटका, तृणमूल ने जीती सीट - Trinamool Congress Assembly by-election
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की नवपाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस को जीत मिली है। टीएमसी उम्मीदवार सुनील सिंह को 63018 वोटों से जीत मिली, भाजपा उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे। यहां 29 जनवरी को यहां उपचुनाव हुआ था।  लूबेरिया लोकसभा सीट पर टीएमसी  को जीत मिली है। टीएमसी उम्मीदवार सजदा अहमद ने भाजपा उम्मीदवार अनुपम मलिक को 47, 4023 वोटों से हराया। 
 
सीपीएम ने गार्गी चटर्जी, कांग्रेस ने गौतम बोस और भाजपा ने संदीप बनर्जी को मैदान में उतारा था। पिछली बार इस सीट पर कांग्रेस और सीपीएम गठबंधन के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। विधायक मधुसूदन घोष की मृत्यु होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव हुए थे।

नवपाड़ा में जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस ने ट्‍वीट कर जनता का धन्यवाद किया है। टीएमसी ने ट्वीट किया- तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देने के लिए आप सभी का धन्यवाद, उपचुनाव के नतीजों ने साबित कर दिया कि बंगाल में विभाजनकारी राजनीति की कोई जगह नहीं है।