शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu and Kashmir, Ladakh integral part of country, China has no locus standi to comment: India
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020 (01:34 IST)

चीन को भारत का दो टूक जवाब- लद्दाख, जम्मू-कश्मीर हमारे अभिन्न अंग, आंतरिक मामलों न करे टिप्पणी

चीन को भारत का दो टूक जवाब- लद्दाख, जम्मू-कश्मीर हमारे अभिन्न अंग, आंतरिक  मामलों न करे टिप्पणी - Jammu and Kashmir, Ladakh integral part of country, China has no locus standi to comment: India
नई दिल्ली। India- China Border Standoff : भारत ने गुरुवार को कहा कि केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख देश के अभिन्न हिस्से ‘रहे हैं, हैं और रहेंगे।’ इसने चीन को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि उसे उम्मीद है कि देश भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करेंगे जैसा कि वे दूसरों से अपेक्षा करते हैं।
वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के भारत की ओर बुनियादी ढांचे के विकास पर चीन की आपत्ति पर एक कड़ा संदेश देते हुए भारत ने कहा कि चीन को उसके आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव का यह बयान चीन की इस टिप्पणी की प्रतिक्रिया में आया है कि वे केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश राज्य को मान्यता नहीं देता। चीन के प्रवक्ता ने यह दावा भी किया कि भारत द्वारा सीमा पर बुनियादी विकास दोनों देशों के बीच तनाव की मूल वजह है।
श्रीवास्तव ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि इस पर हमारा रुख हमेशा स्पष्ट और एक जैसा रहा है। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा रहे हैं, हैं और रहेंगे। चीन को भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि देश भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करेंगे जैसा कि वे दूसरों से अपेक्षा करते हैं। श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का ‘अभिन्न’ हिस्सा है।
 
उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश पर भी हमारा रुख कई बार स्पष्ट किया जा चुका है। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है। यह बात चीनी पक्ष को सर्वोच्च स्तर तक कई बार स्पष्ट रूप से बताई जा चुकी है।
 
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में अनेक नए पुलों का उद्घाटन किया था। इसके बाद चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि चीन, भारत द्वारा ‘अवैध तरीके से स्थापित’ केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख को और अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं देता।
 
भारत द्वारा सीमा पर बुनियादी ढांचे के विकास पर चीन की आपत्ति के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि यह लोगों की आजीविका और आर्थिक स्थिति में सुधार पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि भारत आर्थिक विकास के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान देता है और भारत की सुरक्षा और सामरिक आवश्यकताओं को पूरा करता है। 
 
पूर्वी लद्दाख में सीमा पर गतिरोध और द्विपक्षीय सैन्य वार्ता के नतीजों पर श्रीवास्तव ने दोनों देशों की सेनाओं की ओर से 12 अक्टूबर को उनकी बातचीत के बाद जारी संयुक्त प्रेस वक्तव्य का जिक्र किया और इसे ‘सकारात्मक तथा लाभप्रद’ बताया। 
 
श्रीवास्तव ने कहा कि सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया जटिल है जिसमें प्रत्येक पक्ष को उसके सैनिकों को एलएसी से उनकी नियमित चौकियों पर भेजना होता है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दोनों पक्ष मतभेदों को विवाद में नहीं बदलने देने तथा एलएसी पर टकराव के सभी बिंदुओं से सैनिकों की पूरी तरह वापसी के परस्पर स्वीकार्य समाधान की दिशा में काम करने व भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में शांति बहाली के लिहाज से हमारे नेताओं के मार्गदर्शन पर आधारित संवाद के वर्तमान माहौल को बनाए रखेंगे। (भाषा)