सुषमा स्वराज के रास्ते पर जयशंकर, ट्विटर पर महिला ने मांगी मदद, तुरंत दिखा 'एक्शन'
केंद्रीय कैबिनेट में विदेश मंत्री बने एस जयशंकर भी ट्विटर पर खासे सक्रिय है। वे पूरी तरह पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पद चिन्हों पर चल रहे हैं। ऐसा ही नजारा शनिवार को उस समय देखने को मिला जब ट्वीट कर रिंकी नामक महिला ने उनसे मदद मांगी और उन्होंने इस महिला को निराश भी नहीं किया।
एक महिला ने ट्वीट कर विदेश मंत्री जयशंकर और महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से अपील की कि मेरी दो साल की बेटी अमेरिका में है और मैं भारत में हूं। मैं उससे संपर्क नहीं कर पा रही हूं और 6 महीने से कोशिश कर रही हूं, मेरी मदद करें।
इस पर जयशंकर ने तत्काल महिला को जवाब दिया और कहा कि उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। हमारे राजदूत हर्ष वर्द्धन सिंघला ने मामले पर काम शुरू कर दिया है, आप अमेरिका में मौजूद भारतीय दूतावास को पूरी जानकारी साझा करें।
जयशंकर ने अपनी इस पोस्ट में अमेरिका में मौजूद भारतीय दूतावास और राजदूत सिंघला को भी टैग किया। साथ ही महिला को पूरा आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का निवारण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जयशंकर विदेश मंत्री बनने के बाद ट्वीट कर कहा था कि सुषमा के पदचिन्हों पर चलना उनके लिए गर्व की बात होगी।