1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jairam ramesh attacks ghulam nabi azad, says- Climate change
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 14 सितम्बर 2022 (08:45 IST)

जयराम रमेश का गुलाम नबी आजाद पर तंज, कहा- जलवायु परिवर्तन हुआ है

नई दिल्ली। कांग्रेस ने हाल में पार्टी छोड़ने वाले गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जलवायु परिवर्तन' हो गया है और वह सत्तारूढ़ भाजपा के 'वफादार सिपाही' बन गए हैं।
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने टि्वटर पर आजाद का एक वीडियो साझा करते हुए यह टिप्पणी की। इस वीडियो में आजाद को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह सरकार की नीतियों का विरोध करते हैं लेकिन राहुल गांधी की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली नहीं देते।
 
जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'जलवायु परिवर्तन हो गया है और अब ये जनाब भाजपा के वफादार सिपाही बन गए हैं।'
 
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे गुलाम नबी आजाद ने करीब पांच दशकों के बाद 26 अगस्त को पार्टी को अलविदा कह दिया और दावा किया कि देश का सबसे पुराना दल अब ‘समग्र रूप से नष्ट हो चुका है’।
ये भी पढ़ें
एक और लड़ाई, अजरबैजान और आर्मीनिया में भयानक जंग, 99 सैनिकों की मौत