गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jagdeep dhankhar takes oath as vice president of India
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 11 अगस्त 2022 (12:52 IST)

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली - Jagdeep dhankhar takes oath as vice president of India
नई दिल्ली। जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को भारत उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित सभी बड़े नेता इस अवसर पर मौजूद थे।
 
शपथ ग्रहण करने से पहले धनखड़ ने सुबह राजघाट जा कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बापू के स्मारक पर जाने के बाद धनखड़ ने ट्वीट किया, 'पूज्य बापू को श्रद्धांजलि देते हुए राजघाट की शांत भव्यता में भारत की सेवा में तत्पर रहने के लिए अपने आप को धन्य एवं प्रेरित महसूस किया।'
ये भी पढ़ें
शिवसेना का दावा, भाजपा को चुनौती दे सकता है नीतीश कुमार का तूफान