• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. isis india head haris farooqi and his associate arrested by assam stf on nia input
Written By
Last Updated :गुवाहाटी , गुरुवार, 21 मार्च 2024 (00:16 IST)

ISIS इंडिया का हेड हैरिस फारुकी साथी समेत गिरफ्तार, सीमा पार करते ही असम STF ने दबोचा

ISIS इंडिया का हेड हैरिस फारुकी साथी समेत गिरफ्तार, सीमा पार करते ही असम STF ने दबोचा - isis india head haris farooqi and his associate arrested by assam stf on nia input
ISIS India  : ‘आईएसआईएस इंडिया’ के प्रमुख हैरिस फारुकी और उसके एक सहायक को बांग्लादेश से सीमा पार कर असम के धुबरी में पहुंचने पर गिरफ्तार कर लिया गया है।  एक बयान में असम पुलिस के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी प्रणवज्योति गोस्वामी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर विशेष कार्यबल (STF) ने दोनों को धर्मशाला क्षेत्र से पकड़ा है और बाद में उन्हें गुवाहाटी में एसटीएफ कार्यालय लाया।
 
उन्होंने कहा कि उन दोनों की पहचान पक्की है और यह पाया गया है कि आरोपी हैरिस फारूकी उर्फ हैरिस अजमल फारूकी (देहरादून के चकराता का निवासी) भारत में आईएसआईएस का प्रमुख है।
 
उन्होंने कहा कि उसका साथी और पानीपत निवासी अनुराग सिंह उर्फ रेहान इस्लाम अपना चुका है।  बयान में कहा गया है कि दोनों के मन में कट्टरपंथ भरा पड़ा है और वे भारत में आईएसआईएस के उत्साही नेता/सदस्य हैं।

उन्होंने भर्ती, आतंक के वित्त पोषण तथा भारत में विभिन्न स्थानों पर आईईडी के मार्फत आतंकी हरकतों को अंजाम देने की साजिश के जरिए भारत में आईएसआईएस के मकसद को आगे बढ़ाया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनआईए, दिल्ली, एटीएस और लखनऊ एवं अन्य स्थानों पर कई मामले लंबित हैं।
 
उन्होंने कहा कि असम का एसटीएफ इन आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई के वास्ते उन्हें एनआईए को सौंप देगा।

क्या बोली पुलिस : असम पुलिस चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रणब ज्योति गोस्वामी ने कहा कि हैरिस फारूकी उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला है। उसके साथी की पहचान अनुराग सिंह उर्फ रेहान के रूप में हुई है और वो पानीपत का रहने वाला है। रेहान ने धर्म परिवर्तन करवा लिया था और उसकी पत्नी बांग्लादेश की नागरिक है।  भाषा
ये भी पढ़ें
सोनिया गांधी से मिले सांसद अब्दुल खालिक, इस्तीफा वापस लिया