शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Is there any connection between covid and heart attack, is the government doing any research?
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 अप्रैल 2023 (18:12 IST)

Covid and Heart attack: क्‍या कोविड और हार्ट अटैक में कोई कनेक्‍शन है, क्‍या सरकार कर रही कोई रिसर्च?

Covid and Heart attack: क्‍या कोविड और हार्ट अटैक में कोई कनेक्‍शन है, क्‍या सरकार कर रही कोई रिसर्च? - Is there any connection between covid and heart attack, is the government doing any research?
नई दिल्ली। पिछले दिनों जिस तरह से देशभर में हार्ट अटैक की खबरें सामने आईं, उसे देखकर हर कोई दहशत में है। लोगों को चलते-फिरते, योगा करते और जिम में एक्‍सरसाइज करते हुए भी हार्ट अटैक आए। किसी को नाचते हुए तो किसी को महज सामान्‍य सी वॉक करते हुए भी दिल का दौरा आया। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्‍या इसका कोराना से या फिर वैक्‍सीन से कोई ‘कनेक्‍शन’ है। हालांकि लंबे समय ये हार्ट अटैक की घटनाएं सामने आने के बाद अब सरकार इसे लेकर रिसर्च कर रही है।
देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया कि सरकार कोरोना और हार्ट अटैक के बीच कनेक्शन को लेकर रिसर्च कर रही है। 2-3 महीने में रिपोर्ट आ जाएगी।

भारत में अब तक 214 वैरिएंट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि कोविड एक वायरस है जो बदलता रहता है। भारत में अब तक इसके 214 वैरिएंट पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि आईसीयू बेड, ऑक्सीजन की आपूर्ति और अन्य महत्वपूर्ण देखभाल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों की वीकली समीक्षा की जा रही है। मंत्री ने बताया कि ये प्रिडिक्ट करना असंभव है कि कोविड कैसे व्यवहार करेगा, लेकिन सब-वैरिएंट, जो अभी नए केसों में उछाल ला रहे हैं, वो उतने खतरनाक नहीं हैं।

उन्होंने कहा, हमने बहुत सारे युवा कलाकारों, एथलीटों, खिलाड़ियों को देखा, वे परफॉर्म करते हुए मंच पर ही मर गए। हम सभी ने यह देखा और कई जगहों से रिपोर्टें आने लगीं। ऐसे में हमें जांच करने की जरूरत थी कि क्या कोरोना और हार्ट अटैक के बीच कोई कनेक्शन है।
चौथी लहर: सतर्क रहना जरूरी
कोरोना महामारी की संभावित चौथी लहर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पिछला कोविड म्यूटेशन ओमिक्रॉन का बीएफ.7 सब-वेरिएंट था, और अब एक्सबीबी1.16 सब-वेरिएंट संक्रमण में बढ़ोतरी का कारण बन रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि मंत्रालय के अनुभव में, सब-वेरिएंट बहुत खतरनाक नहीं हैं।

रिसर्च के बारे में उन्‍होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) पिछले तीन-चार महीनों से हार्ट स्ट्रोक और कोविड के बीच संबंध का स्‍टडी कर रहा है, और इसकी रिपोर्ट अगले दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

इसलिए हो रही रिसर्च: पिछले दिनों लगातार हुए हार्टअटैक ने हम सभी को चिंता में डाल दिया। हार्ट अटैक उम्रदराज लोगों को आते रहे हैं, लेकिन अब नौजवानों को भी दिल के दौरे आ रहे हैं और मौतें हो रही हैं, ऐसे में सरकार ने इस घटनाओं का संज्ञान लिया है और अब भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के माध्‍यम से कोरोना और हार्ट अटैक के बीच का कनेक्‍शन खोजा जा रहा है। रिपोर्ट जल्‍द सामने आएगी।
Edited: By Navin Rangiyal