गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IRFC net profit up 38 Percent to Rs 6100 crore
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (22:39 IST)

IRFC का शुद्ध लाभ 38 फीसदी बढ़कर हुआ 6100 करोड़ रुपए

IRFC का शुद्ध लाभ 38 फीसदी बढ़कर हुआ 6100 करोड़ रुपए - IRFC net profit up 38 Percent to Rs 6100 crore
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) लिमिटेड का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 में 37.89 प्रतिशत बढ़कर 6,089.84 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में यह 4,416.13 करोड़ रुपए था।
 
कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में यह 4,416.13 करोड़ रुपए था। आईआरएफसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अमिताभ बनर्जी ने शेयरधारकों की 35वीं सालाना आम बैठक को ‘ऑनलाइन’ संबोधित करते हुए कहा, कंपनी का 2021-22 में वित्तीय प्रदर्शन बेहतर रहा।

आय और लाभ दोनों अब तक के उच्चतम स्तर पर रहे। शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष में 37.89 प्रतिशत बढ़कर 6,089.84 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले 2020-21 में यह 4,416.13 करोड़ रुपए था।

उन्होंने कहा कि कुल परिचालन आय आलोच्य वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 28.71 प्रतिशत बढ़कर 20,298.27 करोड़ रुपए रही। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में यह 15,770.22 करोड़ रुपए थी। बनर्जी ने कहा कि कंपनी ने 1,829.59 करोड़ रुपए के कुल लाभांश की घोषणा की है जो 2021-22 में हुए शुद्ध लाभ का 30.04 प्रतिशत है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कांग्रेस के पोस्टर पर अभिनेता की तस्वीर, एक्टर ने दी कानूनी कार्रवाई की धमकी