200 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी 100 ट्रेनें, दिल्ली से 2.5 घंटे में लखनऊ, 5 घंटे में मुंबई, रेलवे का बड़ा प्लान
नई दिल्ली। अब देश में 100 ट्रेनें 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी। भारतीय रेलवे के अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन (RDSO) ने देश में ट्रेन की स्पीड बढ़ाकर 200 किलोमीटर प्रतिघंटे करने के लिए 100 ट्रेन सेट खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है।
इस वक्त राजधानी और शताब्दी जैसी कई एक्सप्रेस ट्रेन 130 KM प्रति घंटे तक की रफ्तार पर चल रही हैं। ट्रेनों की स्पीड 200 किलोमीटर प्रतिघंटा होने जाने से लखनऊ से दिल्ली का सफर 2.30 घंटे में पूरा हो जाएगा। दिल्ली से पटना 5 घंटे और दिल्ली से मुंबई 7 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।
एयरपोर्ट पर रिपोर्टिंग टाइम, चेक इन और सुरक्षा जांच के समय को माइनस कर दें तो 800-1000 किमी तक के सफर में ट्रेन का सफर हवाई जहाज को टक्कर देने लगेगा।
खबरों के मुताबिक बेहतर यात्री सुविधाओं को देखते हुए आरडीएसओ कई दिशा में काम कर रहा है। इसमें 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रेन चलाने के लिए 100 ट्रेन सेट खरीदने की तैयारी है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।