बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Interview for the post of RBI Deputy Governor on 15 April
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 अप्रैल 2021 (21:50 IST)

15 अप्रैल को RBI डिप्टी गवर्नर पद के लिए इंटरव्यू

RBIDeputyGovernorPost
नई दिल्ली। कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एक चयन समिति 15 अप्रैल को आरबीआई डिप्टी गवर्नर पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। वरिष्ठतम डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो के 2 अप्रैल को अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद यह पद खाली हो गया था। उनको 1 साल का कार्यकाल विस्तार दिया गया था, जो कि 2 अप्रैल को समाप्त हो गया। कानूनगो मुद्रा प्रबंधन, भुगतान और निपटान, विदेशी मुद्रा, बाहरी निवेश, आंतरिक ऋण प्रबंधन के प्रभारी थे।
 
सूत्रों ने कहा कि वित्तीय क्षेत्र नियामक नियुक्ति खोज समिति (एफएसआरएएससी) 15 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेगी। उन्होंने कहा कि चयनित नामों को अंतिम मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति को भेजा जाएगा।


एफएसआरएएससी में कैबिनेट सचिव के अलावा आरबीआई गवर्नर, वित्तीय सेवा सचिव और 2 स्वतंत्र सदस्य शामिल हैं। आरबीआई अधिनियम के अनुसार केंद्रीय बैंक में 4 डिप्टी गवर्नर होने चाहिए। इस समय आरबीआई के 3 डिप्टी गवर्नर हैं- एमके जैन, माइकल देवव्रत पात्रा और एम. राजेश्वर राव। (भाषा)
ये भी पढ़ें
BMC ने जारी की एसओपी, 5 से अधिक संक्रमित मरीजों वाले भवनों को करेंगे सील