Infosys का शुद्ध लाभ बढ़कर 6215 करोड़ हुआ, निवेशक हुए मालामाल
Net profit of Infosys increased : देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 3.1 प्रतिशत बढ़कर 6215 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध लाभ 6026 करोड़ रुपए रहा था।
इंफोसिस की आय आलोच्य तिमाही में 6.7 प्रतिशत बढ़कर 38,994 करोड़ रुपए रही। इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा, सभी कार्यक्षेत्रों और भौगोलिक क्षेत्रों में दूसरी तिमाही में हमने सबसे अधिक 7.7 अरब अमेरिकी डॉलर के सौदे किए।
पारेख ने कहा कि यह कंपनी की ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों के लिए प्रासंगिक बने रहने और आगे बढ़ने की क्षमता का एक प्रमाण है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आय वृद्धि अनुमान को 1-3.5 प्रतिशत से घटाकर 1 से 2.5 प्रतिशत कर दिया है, जबकि परिचालन मार्जिन अनुमान को 20-22 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।
इन्फोसिस ने पांच रुपए के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 18 रुपए का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। इसने अंतरिम लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि 25 अक्टूबर 2023 और भुगतान तिथि छह नवंबर 2023 तय की है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)