शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. indore viral gold house priyam saraswat
Written By WD Feature Desk
Last Updated : बुधवार, 2 जुलाई 2025 (17:56 IST)

इंदौर का वायरल 'स्वर्ण महल', 24 कैरेट सोने से जड़े वॉश बेसिन, सॉकेट और सजावट देख घूम गया लोगों का सर

priyam saraswat gold house
indore viral gold house priyam saraswat : इंदौर, जिसे अक्सर 'मिनी मुंबई' कहा जाता है, आजकल एक ऐसे आलीशान बंगले की वजह से सुर्खियों में है, जिसने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस बंगले का वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गया है, और वजह है इसका सोने से सजा होना। जी हां, आपने सही सुना! इस घर में फर्नीचर से लेकर वॉश बेसिन और यहां तक कि बिजली के सॉकेट भी 24 कैरेट गोल्ड के बने होने का दावा किया जा रहा है। यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं। 1 जुलाई को देश में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 97,500 रुपये तक पहुंच गया है। ऐसे में इस 'स्वर्ण महल' की चर्चा होना लाजिमी है।

सोशल मीडिया पर तहलका
इस वायरल वीडियो को सबसे पहले कंटेंट क्रिएटर प्रियम सारस्वत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। उन्होंने इस घर की भव्यता को दिखाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिस पर मात्र दो दिनों में ही 2 करोड़ से अधिक व्यूज आ गए। हालांकि, उन्होंने बाद में यह वीडियो हटा दिया, लेकिन तब तक यह किसी और ने सोशल साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर कर दिया था, और अब यह जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में सोने के स्विच और स्वर्ण मूर्तियां

10 बेडरूम वाले इस आलीशान बंगले का नजारा देखकर क्रिएटर दंग रह जाता है।  वायरल हो रहे वीडियो में बंगले के मालिक को खुद यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनके घर में असली 24 कैरेट सोने (24 Carat Gold) का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो में घर के अंदरूनी हिस्सों की झलक मिलती है, जिसमें दीवारों पर लगे सोने के काम से लेकर बाथरूम के वॉश बेसिन और यहां तक कि बिजली के स्विच और सॉकेट भी सोने से बने बताए जा रहे हैं। घर में बड़ी-बड़ी सोने की मूर्तियां भी दिखाई दे रही हैं। घर में एक सुंदर बगीचा और एक गौशाला भी है। घर में शानदार कारों का कलेक्शन भी है, जिसमें 1936 की एक विंटेज मर्सिडीज भी शामिल है। यह सब देखकर नेटिजन्स हैरान हैं और इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यहां देखिए इंदौर के ‘स्वर्ण महल’ का वीडियो
 
वीडियो देख क्या कहना है लोगों का
यह इंदौर का बंगला (Indore Bungalow) अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय (Topic of Discussion) बन गया है। लोग इसकी लागत, इसके पीछे की प्रेरणा और इतनी महंगी चीजों के रखरखाव के बारे में बातें कर रहे हैं। कुछ इसे अमीरी की निशानी बता रहे हैं, तो कुछ इस पर सवाल उठा रहे हैं।

चाहे जो भी हो, यह स्पष्ट है कि इंदौर के इस 'स्वर्ण महल' ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है और आने वाले दिनों में भी इसकी चर्चा जारी रहेगी। क्या आपने यह वीडियो देखा है? आपकी क्या राय है इस 'सोने के घर' के बारे में?

 
ये भी पढ़ें
लैंडस्लाइड के दौरान ड्राइविंग? जानिए पहाड़ों और हिली रोड पर सेफ ड्राइविंग के ये जरूरी टिप्स