गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indira Gandhi Removed My Father As Union Secretary : S Jaishankar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (19:16 IST)

जयशंकर का राहुल गांधी पर पलटवार, इंदिरा गांधी ने मेरे पिता को पद से हटाया था

जयशंकर का राहुल गांधी पर पलटवार, इंदिरा गांधी ने मेरे पिता को पद से हटाया था - Indira Gandhi Removed My Father As Union Secretary : S Jaishankar
नई दिल्ली। केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके पिता डॉक्टर के सुब्रह्मण्यम (K Subrahmanyam) को इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने केंद्रीय सचिव के पद से हटा दिया था। जयशंकर ने यह खुलासा किया कि राजीव गांधी ने यह भी बताया कि पिता की जगह उनसे जूनियर आदमी को नियुक्त कर दिया था।
Rahul Gandhi

चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी और कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए एस. जयशंकर ने कहा कि हम पर आरोप लगता है कि हम चीन से डरते हैं, उसका नाम भी नहीं लेते हैं। मैं बता दूं कि हम चीन से नहीं डरते। अगर हम डरते हैं तो भारतीय सेना को चीन बॉर्डर पर किसने भेजा? ये सेना राहुल गांधी ने नहीं भेजी, नरेंद्र मोदी ने भेजी है।

पाकिस्तान की आर्थिक हालत के सवाल पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का भविष्य उसकी अपनी नीतियों से तय होता है। कोई भी ऐसी हालात में यूं ही नहीं पहुंच जाता है। अभी पाकिस्तान के साथ हमारा संबंध ऐसा है जिसमें उसके साथ जो हो रहा है, उससे हमारा कोई भी लेना-देना नहीं है। Edited By : Sudhir Sharma
 
ये भी पढ़ें
तुर्किए की भूकंप पीड़ित महिला ने कहा- मेरे लिए सबसे पहले अल्लाह, दूसरे नंबर पर भारत