मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Republic Day, Air India
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 जनवरी 2019 (18:58 IST)

गणतंत्र दिवस के मौके पर एयर इंडिया ने दिया यह बड़ा 'तोहफा', मिलेगा सस्ता टिकट

Indian Republic Day
कोलकाता। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने गणतंत्र दिवस के मौके पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर सस्ते टिकटों की पेशकश की है। 26 जनवरी से 28 जनवरी, 2019 के बीच चलने वाली यह सेल इकनॉमी श्रेणी की सीटों के लिए होगी।
 
 
कंपनी ने प्रवक्ता ने बताया कि सेल के तहत दी जाने वाली सस्ती टिकटों में सभी तरह के खर्च और कर शामिल होंगे। सेल के तहत ली जाने वाली टिकटों पर 30 सितंबर, 2019 तक यात्रा की जा सकेगी।
 
टिकटों की खरीद एयर इंडिया की वेबसाइट और कंपनी के बुकिंग कार्यालयों, कॉल सेंटरों और ट्रैवल एजेंटो से की जा सकती है। ये टिकटें 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर मिलेंगी।
 
प्रवक्ता ने कहा कि सेल के दौरान घरेलू उड़ानों का एक तरफ का इकनॉमी श्रेणी का किराया 979 रुपए से शुरू होगा। वहीं बिजनेस श्रेणी का किराया 6,965 रुपए से शुरू होगा।
 
अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर अमेरिका के लिए इकनॉमी श्रेणी का किराया 55,000 रुपए से, यूरोप और ब्रिटेन के लिए 32,000 रुपए से और ऑस्ट्रेलिया के लिए 50,000 रुपए से शुरू होगा। दक्षेस, खाड़ी देश, पूर्वी एशिया और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के लिए यह किराया 11,000 रुपए से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या राष्ट्रपति कोविंद का संदेश, देश के संसाधनों पर सबका हक