• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Olympic athlete, Narendra Modi, Sachin Tendulkar
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 अगस्त 2016 (22:33 IST)

सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री मोदी से की यह गुजारिश

National news
नई दिल्ली। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कुछ ऐसे खिलाड़ियों का जिक्र करने का आग्रह किया जो रियो ओलंपिक के दौरान देश को सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
हाल में लांच किए गए अपने नए मोबाइल एप्प 'नमो' के जरिए प्रधानमंत्री ने देशवासियों से स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण की सामग्री के बारे में राय मांगी थी।
 
मोदी के एप्प पर अपने पत्र में तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री से रियो ओलंपिक में देश के लिए पदक लाने से चूकने वाले और अब भी संघषर्रत खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ शब्द बोलने का आग्रह किया है।
 
क्रिकेटर ने लिखा है, आपकी ओर से बोले गए प्रोत्साहन के कुछ शब्द निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों के लिए मददगार साबित होंगे जो अपने प्रदर्शन से बहुत अधिक निराश हैं और वैसे खिलाड़ी बहुत हद तक प्रेरित होंगे जो अब भी संघर्ष कर रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा, ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी देश के विभिन्न हिस्सों से आते हैं और सभी खिलाड़ी मानवीय जिजीविषा और दृढ़ता के शानदार उदाहरण हैं। ओलंपिक में किसी देश का प्रतिनिधित्व करना एक दुर्लभ उपलब्धि है। हमारे चैम्पियन एथलीटों का उत्साहवर्धन किए जाने की जरूरत है क्योंकि वे मैदान और उससे परे की कुछ चुनौतियों से पार पाकर विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। 
 
भारत के महान बल्लेबाज ने कहा, वे सभी मायनों में विजेता हैं और वास्तव में कद्र के हकदार हैं, जिससे कई और लोग प्रेरित होंगे। भारतीय ओलंपिक संघ के सद्भावना दूत के रूप में तेंदुलकर खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए रियो में मौजूद थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रियो ओलंपिक : राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर फाइनल में पहुंचीं ललिता बाबर