• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, Lalita Babar, Indian Olympic athlete
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 अगस्त 2016 (23:47 IST)

रियो ओलंपिक : राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर फाइनल में पहुंचीं ललिता बाबर

रियो ओलंपिक : राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर फाइनल में पहुंचीं ललिता बाबर - Rio Olympic 2016, Lalita Babar, Indian Olympic athlete
रियो डि जेनेरियो। ललिता बाबर ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए रियो ओलंपिक के एथलेटिक्स मुकाबलों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली जबकि अन्य भारतीय एथलीटों ने खासा निराश किया।
       
ललिता ने 3000 मी स्टीपलचेज़ के पहले राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ मिनट 19.76 सेकंड का समय लेकर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली 15 धावकों में सातवां स्थान हासिल किया। 
 
ललिता ने अपने व्यक्तिगत समय में सात सेकंड का सुधार किया। ललिता का फाइनल में पहुंचना भारत के लिए एथलेटिक्स मुकाबलों की निराशा के बीच एक बड़ी खबर है। ललिता की इस स्पर्धा का फाइनल सोमवार को होगा।
       
3000 मी स्टीपलचेज़ स्पर्धा में एक अन्य भारतीय धाविका सुधा सिंह 30वें स्थान पर रहकर बाहर हो गईं। सुधा का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और वह नौ मिनट 43.29 सेकंड का समय लेकर 52 धावकों में 30वें स्थान पर रहीं।
       
महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में निर्मला 53.03 सेकंड का समय निकालकर 44वें और एम मरियम्मा 54.32 सेकंड का समय लेकर 53वें स्थान पर रहीं। 400 मीटर दौड़ में कुल 57 एथलीट उतरी थीं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत ने तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 237 रनों से हराया