• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian government writes letter to Whatsapp on privacy policy
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 जनवरी 2021 (15:01 IST)

वॉट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी से भारत सरकार नाराज, कहा- एकतरफा बदलाव स्वीकार्य नहीं

वॉट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी से भारत सरकार नाराज, कहा- एकतरफा बदलाव स्वीकार्य नहीं - Indian government writes letter to Whatsapp on privacy policy
नई दिल्ली। भारत सरकार ने वॉट्सएप (Whatsapp) से कहा है कि वह अपनी गोपनीयता शर्तों में किए गए बदलावों को वापस ले, क्योंकि कोई भी एकतरफा बदलाव उचित और स्वीकार्य नहीं है।
 
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने वॉट्सएप के सीईओ विल कैथार्ट को कड़े शब्दों में लिख गए पत्र में कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर वॉट्सएप का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता है और उसकी सेवाओं के लिए सबसे बड़ा बाजार है।
 
पत्र में कहा गया कि वॉट्सएप की सेवा और गोपनीयता नीति में प्रस्तावित बदलाव भारतीय नागरिकों की पसंद और स्वायत्तता को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा करते हैं।
 
मंत्रालय ने वॉट्सएप से प्रस्तावित बदलावों को वापस लेने और सूचना गोपनीयता, चयन की आजादी तथा डेटा सुरक्षा को लेकर अपने नजरिए पर फिर से विचार करने को कहा।
 
पत्र में कहा गया कि भारतीयों का उचित सम्मान किया जाना चाहिए, और व्हाट्सऐप की सेवा, गोपनीयता शर्तों में कोई भी एकतरफा बदलाव उचित और स्वीकार्य नहीं है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
लद्दाख की घाटि‍यों में संदेशे आते हैं ऐसा गाया कि इंटरनेट पर धूम मचाने लगा