शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress attacks PM Modi, JP Nadda questions BJP
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 जनवरी 2021 (12:50 IST)

कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, नड्डा ने राहुल से पूछे 7 सवाल

कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, नड्डा ने राहुल से पूछे 7 सवाल - Congress attacks PM Modi, JP Nadda questions BJP
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में चीन द्वारा गांव बसाने के दावे वाली खबरों को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 7 सवालों के आधार पर राहुल को घरने का प्रयास किया।
 
राहुल ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, 'उनका वादा याद करिए- मैं देश झुकने नहीं दूंगा।' पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल किया, 'मोदी जी, वो 56 इंच का सीना कहां है?' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी सोमवार को इस मामले पर सरकार से जवाब मांगा था।
 
नड्डा ने मंगलवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए और राहुल  गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी से 7 सवाल किए और कहा कि उम्मीद है कि वह आज (मंगलवार) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें जवाब देंगे।
 
इस पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उन पर पलटवार करते हुए सवाल किया कि कांग्रेस हमेशा चीन के आगे सरेंडर क्यों कर देती है? नड्डा ने चीन के साथ ही किसानों से जुड़े मुद्दे पर भी राहुल को घेरने का प्रयास किया।
 
खबरों के मुताबिक, चीन ने अरुणाचल प्रदेश में एक नया गांव बसाया है, जहां लगभग 100 से अधिक घर बने हुए दिखाई दे रहे हैं। 1 नवंबर, 2020 को उपग्रह के माध्यम से ली गई इन तस्वीरों से पुष्टि हुई है कि यह गांव भारत की सीमा के 4.5 किलोमीटर अंदर बना हुआ है।
 
इन खबरों पर सतर्कता पूर्वक प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने सोमवार को कहा कि वह देश की सुरक्षा पर असर डालने वाले समस्त घटनाक्रमों पर लगातार नजर रखता है और अपनी संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाता है।
 
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने अपने नागरिकों की आजीविका को उन्नत बनाने के लिए सड़कों और पुलों समेत सीमा पर अवसरंचना के निर्माण को तेज कर दिया।
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार ने भारत बायोटेक से मांगी 45 लाख कोवैक्सीन, इन देशों को फ्री मिलेगी 8 लाख खुराक