• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Modi government demands 45 lakhs Covaxin
Written By
Last Modified: हैदराबाद , मंगलवार, 19 जनवरी 2021 (13:01 IST)

मोदी सरकार ने भारत बायोटेक से मांगी 45 लाख कोवैक्सीन, इन देशों को फ्री मिलेगी 8 लाख खुराक

मोदी सरकार ने भारत बायोटेक से मांगी 45 लाख कोवैक्सीन, इन देशों को फ्री मिलेगी 8 लाख खुराक - Modi government demands 45 lakhs Covaxin
हैदराबाद। भारत बायोटेक को कोविड-19 के अपने टीके ‘कोवैक्सीन’ की 45 लाख अतिरिक्त खुराकों के लिए केंद्र से आशय पत्र मिला है। सूत्रों ने बताया कि इन 45 लाख खुराकों में से आठ लाख से अधिक खुराक मॉरीशस, फिलीपींस और म्यांमा जैसे मित्र देशों को सद्भावना के तौर पर नि:शुल्क दी जाएंगी।
 
सूत्रों ने कहा कि कंपनी को कोवैक्सीन की अतिरिक्त 45 लाख खुराकों की आपूर्ति के लिए हाल में आशय पत्र दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय जब कंपनी को ऑर्डर देगा, तब खुराकों की आपूर्ति की जाएगी।
 
सूत्रों ने कहा कि सरकार से 55 लाख खुराकों का ऑर्डर मिलने के बाद भारत बायोटेक ने टीकों (हर शीशी में 20 खुराक) का पहला बैच गन्नवरम (विजयवाड़ा), गुवाहाटी, पटना, दिल्ली, कुरुक्षेत्र, बेंगलुरु, पुणे, भुवनेश्वर, जयपुर, चेन्नई और लखनऊ भेजा था।
 
भारत बायोटेक ने कहा कि उसने भारत सरकार को 16.5 लाख खुराक दान की हैं। सूत्रों ने बताया कि कंपनी की ओर से आपूर्ति सरकार के ऑर्डर पर निर्भर करती हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Fact Check: किसानों की ट्रैक्टर रैली की तैयारी का वीडियो वायरल, जानिए क्या है सच्चाई