CDS जनरल अनिल चौहान ने जताई उम्मीद, भारत बनेगा दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
नई दिल्ली। CDS जनरल अनिल चौहान (General Anil Chauhan) ने उम्मीद जताते हुए कहा कि 2024 तक जर्मनी को पछाड़कर भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। वे भारतीय सशस्त्र सेनाओं के वर्तमान रक्षा प्रमुख (CDS) अनिल चौहान आज शनिवार को नई दिल्ली में चाणक्य डायलॉग (Chanakya Dialogue) नाम से आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।
यहां उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप्स के लिए तीसरे सबसे बड़े पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में उभर रहा है और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त देश में 84,000 से अधिक स्टार्टअप आज मौजूद हैं। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि 2024 तक जर्मनी को पछाड़कर भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी।
'मेक इन इंडिया' पहल के तहत सरकार की नीतियों के संबंध में चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने पूरे देश का दृष्टिकोण अपनाया है और इंजीनियरों के डिजाइन, विकास और रक्षा उपकरणों के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए सुधारों में खरीदे गए कई नीतिगत पहल की है। इनमें से कुछ हैं- इंडस्ट्रिलिस्ट लाइसेंसिंग सिस्टम और एक सकारात्मक मूल्यांकन सूची के लिए लगभग 74% अधिसूचना के लिए विदेशी प्रत्यक्ष निवेश एफडीआई (FDI) सीमा में वैधता अवधि में वृद्धि।
उन्होंने कहा कि आज हमारे रक्षा उद्योग पहले से ही रक्षा बलों की आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ निर्यात के लिए विभिन्न प्रकार के सैन्य हार्डवेयर का निर्माण कर रहे हैं। सीडीएस ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि रक्षा विनिर्माण नया सूर्योदय क्षेत्र है, जो भविष्य में बड़ी वृद्धि का गवाह बनेगा।
Edited by: Ravindra Gupta