JEE Main Result 2023 Declared : JEE Mains का रिजल्ट घोषित, 43 कैंडिडेट्स को मिला परफेक्ट 100 स्कोर
नई दिल्ली। जेईई मेन (JEE Main) के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के मुताबिक इनमें 43 उम्मीदवारों ने परफेक्ट 100 अंक हासिल किए हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य यानी जेईई मेन रिजल्ट 2023 को एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। 43 छात्रों ने 100 फीसदी एनटीए पर्सेंटाइल हालिस किया है।
जेईई मेन परीक्षा 2023 सत्र 2 यानी अप्रैल सत्र के लिए उपस्थित सभी उम्मीदवारों द्वारा स्कोर कार्ड को जेईई मेन वेबसाइट के साथ एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaresults.nic.in पर देखा जा सकता है।
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 15 विद्यार्थियों के अंकों को अभी जारी नहीं किया गया है, क्योंकि उनकी जांच की जा रही है। परीक्षा का दूसरा संस्करण इस महीने के शुरू में आयोजित किया गया था।