गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. india welcomes the decision of the financial action task force to place pakistan in its grey list
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 30 जून 2018 (12:41 IST)

'ग्रे लिस्ट' में पाकिस्तान, एफएटीएफ के फैसले से भारत खुश

'ग्रे लिस्ट' में पाकिस्तान, एफएटीएफ के फैसले से भारत खुश - india welcomes the decision of the financial action task force to place pakistan in its grey list
नई दिल्ली। आतंकवादी समूहों के वित्तपोषण को रोकने में नाकाम पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डालने के फाइनेंशल एक्शन टास्ट फोर्स (एफएटीएफ) के फैसले का भारत ने स्वागत किया है।
 
 
साथ ही भारत ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान से पनपने वाले आतंकवाद को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जताई जा रही चिंता के समाधान के लिए अब वह कुछ विश्वसनीय कदम उठाएगा।
 
एफएटीएफ ने दो दिन पहले पाकिस्तान को ‘ग्रे लिस्ट’ में डाल दिया था। वैश्विक प्रहरी संस्था द्वारा सुझाई गई कार्य योजना को लेकर भारत ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान समयबद्ध तरीके से इसका पालन करेगा।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि एफएटीएफ की कार्य योजना का पाकिस्तान समयबद्ध तरीके से पालन करेगा और उसके नियंत्रण में आने वाले क्षेत्रों से पनपने वाले आतंकवाद संबंधित अंतरराष्ट्रीय चिंताओं को सुलझाने के लिए विश्वसनीय कदम उठाएगा।
 
पाकिस्तान द्वारा अपनी सीमाओं में आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने के खिलाफ भारत लगातार वैश्विक कार्रवाई किए जाने की मांग करता रहा है, और 2008 के मुंबई हमले समेत भारत में हुए कई हमलों के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान के आतंकवादी समूहों को सजा देने पर जोर देता रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
छात्र को नहीं दिया लोन, हाईकोर्ट ने बैंक को लगाई फटकार