अब शक्सगाम घाटी में चीन ने चली नापाक चाल, भारत ने दी चेतावनी
1963 का तथाकथित चीन-पाकिस्तान सीमा समझौता स्वीकार नहीं
CHINA News: भारत ने चीन को चेतावनी दी कि सियाचिन ग्लेशियर के समीप शक्सगाम घाटी भारत का हिस्सा है और चीन द्वारा जमीन पर किसी भी बदलाव की दशा में अपने हितों की रक्षा के लिए भारत जरूरी उपाय करेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां मीडिया की नियमित ब्रीफिंग में सियाचिन के पास चीनी गतिविधियों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हम शक्सगाम घाटी को अपना क्षेत्र मानते हैं।
हमने 1963 के तथाकथित चीन-पाकिस्तान सीमा समझौते को कभी स्वीकार नहीं किया है जिसके माध्यम से पाकिस्तान ने अवैध रूप से इस क्षेत्र को चीन को सौंपने का प्रयास किया था।
जायसवाल ने कहा कि हमने लगातार अपनी अस्वीकृति व्यक्त की है। हमने जमीनी स्तर पर तथ्यों को बदलने के अवैध प्रयासों के खिलाफ चीनी पक्ष के साथ अपना विरोध दर्ज कराया है।
हम अपने हितों की रक्षा के लिए आवश्यक उपाय करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं। उल्लेखनीय है कि चीन ने भारत की सीमा से लगी शक्सगाम घाटी में अवैध निर्माण शुरू कर दिया है जिससे भारत-चीन के बीच हालात फिर से तनावपूर्ण होने लगे हैं। एजेंसियां