सोमवार, 25 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India Wants Rahul Gandhi trending on twitter
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (13:39 IST)

थैंक्यू राहुल अन्ना! क्यों ट्रेंड हो रहा है India Wants Rahul Gandhi...

नई दिल्ली। एक तरफ देश में पेट्रोल के 100 रुपए पार जाने की चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी ओर ट्‍विटर पर #IndiaWantsRahulGandhi ट्रेंड कर रहा है। जहां राहुल गांधी को विनम्र और जमीन से जुड़ा नेता बताया जा रहा है। दूसरी ओर पंजाब के स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम के बाद भाजपा सुरक्षात्मक मुद्रा में आ गई है। 
 
प्रिया नामक ट्‍विटर हैंडल पर राहुल गांधी का फोटो शेयर कर लिखा गया है- केवल यही व्यक्ति (राहुल) भारत को अच्छा रख सकता है। वक्त की पुकार रागा... 
 
वहीं, एक वीडियो शेयर कर लिखा गया- पूरे देश में राहुल गांधी का क्रेज है। इस वीडियो में एक छात्रा राहुल से ऑटोग्राफ मांगती है, राहुल उससे हाथ मिलाते हैं और वह उत्साह में कूदने लगती है। फिर राहुल उसे गले लगा लेते हैं। 

ये भी पढ़ें
बंगाल में गरजे अमित शाह, बेकार नहीं जाएगा 130 भाजपा कार्यकर्ताओं का बलिदान