India scraps navy helicopter deal before modi us visit
Written By
Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 15 जून 2017 (12:43 IST)
मोदी की यात्रा से पहले भारत का अमेरिका को बड़ा झटका...
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले भारत ने अमेरिका से हेलीकॉप्टर खरीद का सौदा रद्द कर दिया है। यह अमेरिका के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि भारत ने अमेरिका से 16 हेलिकॉप्टर खरीदने का सौदा किया था लेकिन कीमत को लेकर बात नहीं बनी और रक्षा मंत्रालय ने इस सौदे को रद्द कर दिया। इन हेलिकॉप्टरों की खरीद के लिए भारत ने अमेरिकी विमानन निर्माता कंपनी सिकोरस्की एयरक्राफ्ट से 6,500 करोड रुपए का सौदा किया था।
इस सौदे को रद्द करने के बाद रक्षा मंत्रालय ने सैन्य क्षेत्र में मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित करने का फैसला लिया है। पीएम मोदी 25 जून को अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। वे वहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।