मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India scolds Pakistan on Hafiz Saeed
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 जुलाई 2019 (19:04 IST)

हाफिज सईद पर भारत ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, बंद करो दुनिया की आंखों में धूल झोंकना

हाफिज सईद पर भारत ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, बंद करो दुनिया की आंखों में धूल झोंकना - India scolds Pakistan on Hafiz Saeed
नई दिल्ली। मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद को लेकर भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई। पाकिस्तान सरकार द्वारा हाफिज सईद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और कार्रवाई की बात को भारत ने महज दिखावा करार दिया है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी समूहों के खिलाफ अपने दिखावटी कदमों से अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आंखों को धूल झोंकने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमें आतंकवादी समूहों के खिलाफ पाकिस्तान के दिखावटी कदमों से झांसे में नहीं आना चाहिए।
 
विदेश मंत्रालय ने कहा कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकता। पाकिस्तान को जल्द हाफिज सईद को भारत को सौंप देना चाहिए। 
 
रवीश कुमार ने कहा कि आतंकियों और आतंकी समुदायों पर कार्रवाई करने की मंशा को पाकिस्तान की जमीन से चलाए जा रहे आतंकी समुदायों पर की जा रही कमजोर कार्रवाई के जरिए समझा जा सकता है। उन्होंने हाफिज सईद पर दर्ज किए गए मुकदमे को भी आधे मन से की गई कार्रवाई करार दिया।
 
उल्लेखनीय है कि भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से बयान उस रिपोर्ट पर आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने हाफिज सईद और उसके 12 सहयोगियों के खिलाफ टेरर फंडिंग मामले में मुकदमा दर्ज किया है। इमरान खान की सरकार के ऊपर FATF का आतंकवाद पर कार्रवाई करने के लिए खासा दबाव है।
ये भी पढ़ें
आधार पर बड़ा कदम, दुरुपयोग किया तो जेल और 1 करोड़ का जुर्माना